– 18-21 फरवरी तक पटना में होगा एग्रो बिहार मेला
भभुआ नगर : पटना मे आयोजित एग्रो बिहार मेला 2016 में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित किसान भाग लेंगे. इस मेले का आयोजन पटना में आगामी 18-21 फरवरी को होगा. मेले में जिले के प्रत्येक प्रखंड से 19 किसान अर्थात कुल 11 प्रखंडों से 209 किसानों का चयन किया जायेगा इसके लिए कृषि यांत्रीकरण से संबंधित कृषि समन्वयकों को जिम्मेवावरी दी गयी है कि प्रत्येक प्रखंड से आगामी 20 फरवरी को चयनित किसानों को पटना मे लगे एग्रो बिहार मेले में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराये पटना में आयोजित मेले में राज्य के सभी जिलों के किसान भाग लेंगे.
मेले मे किसान पाठशाला व कृषि यांत्रीकर सहित कृषि के संबंध में तकनीकी जानकारी प्रदान की जायेगी. वहीं इस मेले में किसान अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीद भी कर सकते हैं.