जन सहयोग से बदल गया सड़क का चेहरा
चार वर्षों से था जलजमाव आने-जाने वालों को होती थी दिक्कत चांद (कैमूर) : शिवरामपुर पंचायत के पतेरी गांव की सड़क की मरम्मती पूर्व मुखिया महेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कराया. सड़क पर जलजमाव व जहां गड्ढे थे, उसमें ईंट का टुकड़ा व मोरम डाल कर भरे गये. इस सड़क पर करीब […]
चार वर्षों से था जलजमाव
आने-जाने वालों को होती थी दिक्कत
चांद (कैमूर) : शिवरामपुर पंचायत के पतेरी गांव की सड़क की मरम्मती पूर्व मुखिया महेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कराया. सड़क पर जलजमाव व जहां गड्ढे थे, उसमें ईंट का टुकड़ा व मोरम डाल कर भरे गये. इस सड़क पर करीब चार वर्षों से जलजमाव है. इसके चलते बिहार से उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जलजमाव से पतेरी पुल से इलिया सड़क तक काफी खराब हो गयी थी.
इस सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया, प्रखंड, जिला कार्यालय, विधायक व सांसद को भी दिखाया एवं आवेदन दिये. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. सबने सिर्फ आश्वासन ही दिया. लगातार जलजमाव से बीमारी होने की आशंका बढ़ गयी थी. पूर्व मुखिया ने कहा कि सड़क पर तत्काल ईंट के टुकड़े डलवा दिये गये हैं. परंतु, इसे जल्द बनाने के लिए सरकार को पहल करना चाहिए. सड़क की मरम्मत हो जाने से आवागमन चालू हो गया है. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है.