अब सिकंदरपुर के मुखिया ने कर्मचारियों को भी धमकाया, फिर प्राथमिकी दर्ज

भभुआ (सदर) : सिकंदरपुर मुखिया अनिल सिंह पर अभी कुछ दिन पहले चैनपुर के बीडीओ ने जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराने के बाद अब प्रखंड के कर्मचारियों व इंदिरा आवास सहायकों ने उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व उन्हें धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने में कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:38 AM
भभुआ (सदर) : सिकंदरपुर मुखिया अनिल सिंह पर अभी कुछ दिन पहले चैनपुर के बीडीओ ने जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराने के बाद अब प्रखंड के कर्मचारियों व इंदिरा आवास सहायकों ने उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व उन्हें धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में कर्मचारियों ने कहा है कि सिकंदरपुर के मुखिया अनिल सिंह द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रखंड कार्यालय में आ कर उन्हें धमका रहे हैं व जान मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही सरकारी कामकाज में भी बाधा डाल रहे हैं. मुखिया द्वारा अपने अनुसार काम कराने के लिए बाध्य कर रहे हैं.
इसके अलावा आवेदन में बताया है कि पूर्व में भी मुखिया अनिल सिंह द्वारा पूर्व अंचल नाजीर अजीम अंसारी व पूर्व आरटीपीएस कर्मचारी अर्चना वर्मा के साथ बदसलूकी व मारपीट की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं. कर्मचारियों ने चैनपुर थाने को दिये आवेदन में मुखिया पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही इस माहौल में करने में असमर्थता व्यक्त की है.
गौरतलब है कि मुखिया अनिल सिंह द्वारा पिछले 10 फरवरी को शाम 6.18 बजे चैनपुर बीडीओ डाॅ सत्येंद्र पराशर के सरकारी मोबाइल नंबर पर अनुचित दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में जिला पदाधिकारी के आदेश पर मुखिया के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं, इस मामले में मुखिया अनिल सिंह द्वारा भी सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बीडीओ द्वारा अपना कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version