Advertisement
100 मीटर दौड़ में राजू व रिंकी ने बाजी मारी
चैनपुर (कैमूर) : हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन बीइओ कृष्णानंद मिश्रा की देखरेख में हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय, हाटा की प्रधानाध्यापिका दौलत देवी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर दौड़ से हुई. इसमें राजू साह व रिंकु कुमारी ने […]
चैनपुर (कैमूर) : हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन बीइओ कृष्णानंद मिश्रा की देखरेख में हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय, हाटा की प्रधानाध्यापिका दौलत देवी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर दौड़ से हुई.
इसमें राजू साह व रिंकु कुमारी ने बाजी मारी. इससे पहले निर्णायक मंडल में शामिल वशिष्ठ सिंह, बनारसी पाल, राजबंश दूबे, वंदना कुमारी, कामना पांडेय, जयप्रकाश सिंह आदि द्वारा प्रतिभागियों के साथ अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंच प्रतियोगिता शुरू किया.
इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अपने कौशल दिखाये. इसमें बालिकाएं कहीं भी बालकों से कम नहीं थी. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इनमें 400 मीटर दौड़ में शीला कुमारी व अमजद अंसारी, पेंटिग में नीलू कुमारी, अजय कुमार, क्विज में कश्मीरा कुमारी, रंजन कुमार, लंबी कूद में सपना कुमारी, अरविंद प्रजापति ने बालक व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इस दौरान उंची कूद, गीत, बालीबॉल आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. इस प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी. इस अवसर पर लेखापाल राकेश श्रीवास्तव, प्रखंड साधनसेवी अनिल सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद दिनेश कुमार सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement