रामगढ़ (कैमूर) : सिसौड़ा गांव स्थित मुख्य पथ के पश्चिम छोर पर गुरुवार की अहले सुबह धर्मेंद्र बिंद व चाणक्य बिंद की झोंपडी में आग लग गयी. इससे दोनों झोंपड़ियों में रखे करीब एक लाख रुपये से अधिक के सामान राख हो गये. इस घटना में अनाज, नकदी व बकरी सहित कई आवश्यक सामन जल गये. पीड़ित दोनों व्यक्ति बीपीएल परिवार की श्रेणी मे आते हैं.
मगर, आज तक उन पीड़ित परिवार को कॉलोनी निर्गत नहीं किया जा सका था. आग लगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार दाने-दाने के लिए मुहताज हो गये हैं. आग लगी का मुख्य कारण सुबह पहरी में घर के महिला सदस्यों द्वारा खाना पकाने के दौरान उसमें से निकली चिंगारी के चलते आग लगी हो. यह आग सबसे पहले धर्मेन्द्र बिंद के घर में लगी हुई थी, जो बाद में चाणक्य बिंद की झोंपड़ी को भी अपनी चपेट में लिया.
हल्ला होने पर पहुंचे साधू यादव, अमेरिका बिंद, सौहेल अंसारी, हरी बिंद व राम प्रसाद बिंद समेत सैकड़ों लोगों ने काफी मशक्कत आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर पहुंचे कर्मचारी दिनेश्वर सिंह सहित अन्य ने इन घटना में हुई क्षति का आकलन किया, ताकि पीड़ितों को मुआवजा मिल सके.