profilePicture

आज पीएचसी में चल रहे तेल के खेल की जांच करेंगे अधिकारी

भभुआ (कार्यालय) : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे जेनेरेटर में तेल के खेल की जांच के लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रत्येक प्रखंडों के पीएचसी के लिए अलग-अलग वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया है. जो शनिवार को सभी पीएचसी पर पहुंच मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:21 AM
भभुआ (कार्यालय) : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे जेनेरेटर में तेल के खेल की जांच के लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रत्येक प्रखंडों के पीएचसी के लिए अलग-अलग वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया है. जो शनिवार को सभी पीएचसी पर पहुंच मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे. 19 फरवरी को प्रभात खबर में ” जिले में पांच घंटे भी नहीं रहती बिजली!” शीर्षक से खबर छपने के बाद कैमूर प्रशासन हरकत में आया और कैमूर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी तैनात कर जांच के आदेश दिये हैं.
डीएम द्वारा दिये गये जांच के आदेश के मुताबिक जांच अधिकारी सभी पीएचसी को लॉक बुक की जांच करेंगे साथ ही उसका फोटो कॉपी भी साथ लायेंगे. वहीं किस महीने में कितने घंटे जेनेरेटर चला है और कितने घंटे का भुगतान किया गया है. इसकी जांच कर दो दिनों में रिपोर्ट सौंपेंगे. साथ ही डीएम ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में कितने घंटे बिजली रह रही है. इसकी रिपोर्ट भी मांगी है. डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
इधर, सिविल सर्जन केवीपी सिंह ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. और सभी पीएचसी प्रभारियों को एक फॉरमेट भेज आदेश दिया है कि उनके यहां कितने घंटे जेनेरेटर चला है और किस महीने में कितने घंटे जेनेरेटर का भुगतान किया गया है. उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं.

Next Article

Exit mobile version