हाइकोर्ट के वकील की बदमाशों ने की पिटाई

भभुआ (सदर) : शुक्रवार को शहर के निवासी व पटना हाइकोर्ट में वकालत कर रहे अनिल कुमार वर्मा को कुछ बाइक सवार बदमाश युवकों ने सदर अस्पताल परिसर में खदेड़ कर पिटाई कर दी. वकील को अस्पताल के ओपीडी में घुस कर अपनी जान बचानी पड़ी. वकील साहब का जुर्म इतना था कि वह पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:22 AM
भभुआ (सदर) : शुक्रवार को शहर के निवासी व पटना हाइकोर्ट में वकालत कर रहे अनिल कुमार वर्मा को कुछ बाइक सवार बदमाश युवकों ने सदर अस्पताल परिसर में खदेड़ कर पिटाई कर दी. वकील को अस्पताल के ओपीडी में घुस कर अपनी जान बचानी पड़ी. वकील साहब का जुर्म इतना था कि वह पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश युवकों को समय पर साइड नहीं दे सके.
इतनी सी बात पर खार खाये बदमाशों ने बीमार बेटे का इलाज कराने आ रहे वकील को दिन-दहाड़े खदेड़ते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया व आराम से चलते बने. हालांकि, वकील के साथ मारपीट की घटना ओपीडी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे नगर थाने के पुलिसकर्मी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश युवकों को चिह्नित करने में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार, वार्ड नौ निवासी अनिल कुमार वर्मा हाइकोर्ट, पटना में वकील हैं. वह अपने 14 वर्षीय बेटे राज कुमार वर्मा के बीमार होने की वजह से भभुआ आये हुए थे. शुक्रवार को करीब 12:30 बजे वह अपने बीमार बेटे का इलाज कराने उसे सदर अस्पताल बाइक से लेकर जा रहे थे.
इसी दौरान सदर अस्पताल के पूर्वी मुख्य द्वार के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने साइड लेना चाहा, लेकिन अधिवक्ता द्वारा अचानक बाइक अस्पताल परिसर में मोड़ लेने से उन्हें अपनी बाइक रोक देनी पड़ी. इसी बात पर बाइक सवार तीन से चार युवकों ने अधिवक्ता को अस्पताल परिसर में ही पिटाई कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल से सटे नगर थाने से अवर निरीक्षक उदय भानु सिंह व मिथलेश कुमार दल बल सहित मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे.
इस मामले में खबर लिखे जाने तक अधिवक्ता द्वारा थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था. नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version