चिनगारी से घर में लगी आग, सारा सामान राख

चैनपुर (कैमूर) : थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव में घुर से उड़ी चिनगारी के कारण घर में लगी आग से घर से सारा सामान जलकर खाक हो गया. गौरतलब है कि मोहन शर्मा के घर के बगल में ही घुर है, जिसमें लोगों द्वारा आग लगाया गया था. तेज हवा के कारण उससे उड़ी चिनगारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:53 AM
चैनपुर (कैमूर) : थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव में घुर से उड़ी चिनगारी के कारण घर में लगी आग से घर से सारा सामान जलकर खाक हो गया. गौरतलब है कि मोहन शर्मा के घर के बगल में ही घुर है, जिसमें लोगों द्वारा आग लगाया गया था.
तेज हवा के कारण उससे उड़ी चिनगारी मोहन शर्मा के खपड़ैल घर में चला गया. इस बात कि जानकारी लोगों को तब हुई, जब आग के लपटों में बदल चूका था. जब तक लोग इस आग पर काबू पाते घर में रखा चावल, दाल, गेहूं सहित सभी सामान जल कर राख हो चुका था. मोहन शर्मा ने बताया की अंचलाधिकारी को इस आगलगी में हुए क्षति के मुआवजे के लिए आवेदन दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version