कुदरा-परसथुआ पथ लालापुर में बना झील

मोहनिया/कुदरा (कैमूर) : कुदरा-परसथुआ पथ में लालापुर के पास सड़क पर ही पानी गिरने से पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इसके कारण गाड़ियों का आना-जाना तो दूद, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस पर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. रोहतास के साथ कुदरा के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 6:07 AM
मोहनिया/कुदरा (कैमूर) : कुदरा-परसथुआ पथ में लालापुर के पास सड़क पर ही पानी गिरने से पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इसके कारण गाड़ियों का आना-जाना तो दूद, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
इस पर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. रोहतास के साथ कुदरा के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग इसी सड़क से होकर आते-जाते हैं.
नाली नहीं बनना मुख्य कारण : इस संबंध में अजय गुप्ता कहते हैं कि सड़क की तो पीसीसी ढलाई कर दी गयी.लेकिन, रोड के किनारे स्थित मकानों की पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है. इससे घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है. इस पानी से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. लोगों ने इस सड़क के किनारे नाली बनवाने की मांग की है.
इस संबंध में सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह सही है की सड़क पर पानी गिरने से कीचड़ हो गया है. नाली बनवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि को कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version