दो साल से एक ही स्थान पर डटे 31 दारोगा बदले

विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ने उठाया कदम भभुआ. पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में भारी फेर बदल की है. एसपी के आदेश पर दो वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित 31 दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षकों ) का तबादला कर दिया गया है. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 6:08 AM

विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ने उठाया कदम

भभुआ. पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में भारी फेर बदल की है. एसपी के आदेश पर दो वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित 31 दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षकों ) का तबादला कर दिया गया है. वहीं, एसपी ने दो वर्षों से एक ही स्थान पर जमे सात प्रतिनियुक्त साक्षर सिपाहियों (पीटीसी) का भी तबादला किया गया है.

भभुआ थाने से अवर निरीक्षक विंदेश्वरी कुमार को सोनहन, गंगा राम को करमचट, अविनाश कुमार को रामगढ़, मुंशी व पीटीसी अजय पासवान को चैनपुर थाने में तबादला कर दिया गया है. वहीं, सोनहन थाना से दारोगा अजय पासवान को भभुआ थाना, रामगढ़ थाना से दारोगा श्यामला कुमार को भभुआ थाना, अधौरा थाना से दारोगा राम भजन सिंह को भभुआ थाने में भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version