निर्भया सेना के प्रदेश महासचिव को जान मारने की धमकी
चैनपुर (कैमूर) : सामाजिक कार्यकर्ता व निर्भया सेना के प्रदेश महासचिव मोहम्मद ताहा खान को जान से मारने की धमकी की सूचना से पूरे चैनपुर में सनसनी फैल गयी है. ताहा खान द्वारा इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. ताहा खान ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 7254972525 पर […]
चैनपुर (कैमूर) : सामाजिक कार्यकर्ता व निर्भया सेना के प्रदेश महासचिव मोहम्मद ताहा खान को जान से मारने की धमकी की सूचना से पूरे चैनपुर में सनसनी फैल गयी है.
ताहा खान द्वारा इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. ताहा खान ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 7254972525 पर सोमवार की दोपहर 1:22 बजे 8015308729 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कर ताहा खान से घर का पता पूछा गया.
उन्होंने पता बताने से इनकार कर दिया. इस अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर ही गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने इस बात को मजाक में लिया. लेकिन, दोबारा उसे नंबर से रात 7:56 व 7:57 पर कॉल किया गया और फिर से जान से मारने की धमकी दी गयी.
इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष अभय कुमार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रेल व वित्त मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्र बाबा ने इस धमकी की निंदा करते हुए जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही धमकी देनेवालों की गिरफ्तारी की जायेगी.