मुंडेश्वरी में बनेगा इको पार्क
पहल. वन िवभाग ने 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना कर भेजा इको टूरिज्म के तहत मुंडेश्वरी के विकास की कवायद शुरू हो गयी है. कैमूर के डीएफओ ने इसके लिए 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा है. भभुआ (कार्यालय) : मुंडेश्वरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग […]
पहल. वन िवभाग ने 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना कर भेजा
इको टूरिज्म के तहत मुंडेश्वरी के विकास की कवायद शुरू हो गयी है. कैमूर के डीएफओ ने इसके लिए 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा है.
भभुआ (कार्यालय) : मुंडेश्वरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग कई तरह की योजनाओं का प्रस्ताव बना कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा है. इको टूरिज्म के तहत मुंडेश्वरी के विकास के लिए 12 करोड़ का प्रस्ताव कैमूर के डीएफओ सत्यजीत कुमार द्वारा भेजा गया है. इसमें मुंडेश्वरी में इको पार्क, भूल-भुलैया पार्क, अतिथि गृह, बटर फ्लाइ पार्क व नागरिक सुविधा केंद्र बनाने का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है.
डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि मुंडेश्वरी में आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने, रहने, खाने व बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था इको टूरिजम के तहत की जायेगी. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से पर्यटक मुंडेश्वरी आते हैं. मुंडेश्वरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व अधिक पर्यटकों को यहां से जोड़ने के लिए इको टूरिज्म के तहत विकास किया जायेगा.
अभी तक 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जायेगी और इसका काम शुरू हो जायेगा. वहां पर बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल के साथ कई तरह के खेलने की सामग्री लगायी जायेंगी, ताकि लोग परिवार के साथ वहां आयें और उसका लुत्फ उठायें.उक्त सभी प्रस्तावों की मंजूर होने पर मुंडेश्वरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में काफी मदद मिलेगी.