मोहनिया-रामगढ़ जाम, लोग बेहाल

अनदेखी. डीजे पर नाचने-गाने वालों को दूसरों की सुध नहीं मुख्य सड़क पर डीजे की धुन पर थिरक रहे लोगों को इस बात का अहसास ही नहीं रहा कि इससे लोगों को भारी परेशानी भी हो सकती है. इसका नजारा मोहनिया रामगढ़ पर सोमवार की रात देखा गया. शादी समारोह में शामिल होने आये लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 8:09 AM

अनदेखी. डीजे पर नाचने-गाने वालों को दूसरों की सुध नहीं

मुख्य सड़क पर डीजे की धुन पर थिरक रहे लोगों को इस बात का अहसास ही नहीं रहा कि इससे लोगों को भारी परेशानी भी हो सकती है. इसका नजारा मोहनिया रामगढ़ पर सोमवार की रात देखा गया. शादी समारोह में शामिल होने आये लोग डीजे की धुन पर घंटों नाचते-गाते रहे. इसके कारण जाम लग गया और लोग घंटों फंसे रहे. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मोहनिया (सदर) : सोमवार की रात 10:23 पर मोहनिया-रामगढ़ पथ पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. ओवरब्रिज आरओबी-60 पूरी तरह जाम था. इसका कारण चांदनी चौक के पास स्थित एक विवाह मंडप में शादी के लिए आयी बरात थी. मुख्य सड़क पर बज रहे डीजे की धुन पर लोग इस तरह थिरक रहे थे, मानो मुख्य सड़क नहीं, किसी मैदान में झूम रहे हों. उधर, जाम में फंसी गाड़ियां हाॅर्न पर हाॅर्न बजा रही थी, लेकिन डीजे की धुन के दीवानों को डांस के सिवा कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा था. वे अपने उत्साह के आगे जाम में फंस कर कराह रहे लोगों की दुख को भूल गये थे. विवश होकर चालक वाहनों को बंद बैठे रहे. यह खेल करीब एक घंटे से चल रहा था.

वाराणसी से लौट रहे एक संवाददाता की नजर इस जाम पर पड़ी. इसी बीच मोहनिया थाने के दो एसआइ श्रीराम सिंह व मुकेश कुमार रेड कर पूरे दल-बल के साथ उत्तर की तरफ से लौटने क्रम में जाम में फंसे रहे. कुछ देर तक तो पुलिस अधिकारियों को भी जाम का कारण समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है.

माजरा जब समझ में आया तो पुलिस अधिकारी तुरंत गाड़ी से उतर डीजे के पास पहुंचे. एसआइ श्रीराम सिंह ने डीजे बंद कराया और सड़क खाली करा कर वाहनों को पास करवाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस की.

Next Article

Exit mobile version