महिला ने न्यायालय से लगायी न्याय की गुहार
भभुआ(कोर्ट) : चांद थाना के बभनियांव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी सुषमा देवी ने घरेलू हिंसा के तहत सीजेएम के न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने अपने आवेदन में कहा कि एक दिव्यांग कुमार पुत्र और तीन पुत्री साधना गरिमा और सयना कुमारी है. आवेदिका का मायके रामगढ़ थाना के […]
भभुआ(कोर्ट) : चांद थाना के बभनियांव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी सुषमा देवी ने घरेलू हिंसा के तहत सीजेएम के न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने अपने आवेदन में कहा कि एक दिव्यांग कुमार पुत्र और तीन पुत्री साधना गरिमा और सयना कुमारी है. आवेदिका का मायके रामगढ़ थाना के ग्राम छतरपुरा में है. उसके पति आवेदिका के साथ हमेशा मारपीट करते हैं और मायके से रुपये लाने को कहते हैं ऐसा नहीं करने पर घर से बाहर भगाने का हमेशा धमकी देते हैं.