पर्यटन स्थल के बारे में जानेंगे छात्र
रामगढ़ (कैमूर) : हाइस्कूल के छात्रों का दल रविवार की देर शाम विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को देखने के लिए रवाना हुए. छात्रों का यह दल मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना रवाना हुआ है. इस दल को भाजपा प्रखंड अजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दल में उक्त विद्यालय के 53 […]
रामगढ़ (कैमूर) : हाइस्कूल के छात्रों का दल रविवार की देर शाम विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को देखने के लिए रवाना हुए. छात्रों का यह दल मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना रवाना हुआ है. इस दल को भाजपा प्रखंड अजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दल में उक्त विद्यालय के 53 छात्र हैं.
इस दल के गये शिक्षक देवेंद्र पांडेय, रमेश गुप्ता, संतोष सिंह व शैलेश पांडेय ने बताया कि 53 छात्रों का यह परिभ्रमण दल बोधगया, नालंदा, राजगीर के विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा.