महिला वार्ड पार्षद व बेटे को पीटा

शहर के वार्ड 14 की पार्षद इलमवासी देवी व उनके बेटे सोनू को मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने लकड़ी काटने से मना करने पर पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. भभुआ (कोर्ट) : शहर के वार्ड 14 के वार्ड पार्षद इलमवासी देवी व उनके बेटे सोनू को मुहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा लकड़ी काटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 8:00 AM
शहर के वार्ड 14 की पार्षद इलमवासी देवी व उनके बेटे सोनू को मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने लकड़ी काटने से मना करने पर पीट-पीट कर जख्मी कर दिया.
भभुआ (कोर्ट) : शहर के वार्ड 14 के वार्ड पार्षद इलमवासी देवी व उनके बेटे सोनू को मुहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा लकड़ी काटने से मना करने पर बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना के बाद वार्ड पार्षद इलमवासी देवी द्वारा भभुआ थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, वार्ड 13 में इलमवासी देवी की जमीन पर लकड़ी रखी हुई थी, जिसे कुछ लोग आकर जबरन काटने लगे. वार्ड पार्षद ने ऐसा करने से मना किया, तो उन लोगों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. इसे देख वार्ड पार्षद का बेटा सोनू आया व उसने भी गाली देने से मना किया़ इस पर लकड़ी काट रहे पांच लोगों ने उन पर हमला कर दिया व लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे सोनू के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं
वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. इधर, वार्ड पार्षद इलमवासी देवी ने थाने में पांच लोग प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, वीना कुमार, भोलू व मोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अधिकारी की जांच में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version