स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड के पांचवें आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर
जैतपुर के रवि ने हीं सुरेंद्र को लूट के बाद मारी थी गोली लूट में इस्तेमाल की गयी दूसरी बाइक व मोबाइल भी बरामद भभुआ (कार्यालय) : मोहनिया के आभूषण व्यवसायी सुरेंद्र सेठ की लूट के बाद हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. उक्त हत्याकांड का एक और मुख्य […]
जैतपुर के रवि ने हीं सुरेंद्र को लूट के बाद मारी थी गोली
लूट में इस्तेमाल की गयी दूसरी बाइक व मोबाइल भी बरामद
भभुआ (कार्यालय) : मोहनिया के आभूषण व्यवसायी सुरेंद्र सेठ की लूट के बाद हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. उक्त हत्याकांड का एक और मुख्य आरोपित जैतपुर का रवि उर्फ रविशंकर सिंह ने पुलिसिया दबिश के कारण भभुआ कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया.
उक्त घटना का मास्टरमांइड मनीष के मुताबिक रवि ने ही बस में लूट के बाद आभूषण व्यवसायी को गोली मारी थी. उक्त मामले में पांचवें आरोपित भी अब कानून की गिरफ्त में आ गये हैं. उक्त लूट एवं हत्याकांड को कुल छह अपराधियों ने अंजाम दिया था.
रवि के आत्मसर्मपण के बाद पांच लोगों को अब तक सलाखों के पिछे भेजा जा चुका है. अब इस मामले में मात्र एक आरोपित बक्सर सोनवर्षा का आकाश अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. हालांकि, एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि छठे आरोपित आकाश को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा वहीं, कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले रवि को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.
उधर, आभूषण व्यवसायी सुरेंद्र से लूटे गये डेढ किलो चांदी के गहने को लूट में शामिल गिरफ्तार आरोपित भभुआ गवंई मुहल्ले के अरविंद ने 30 हजार रुपये में भभुआ के आभूषण दुकानदार पिंटू कुमार को बेचा था. पुलिस ने पिंटू को भी गिरफ्तार कर लिया है.पिंटू यह जानता था कि उक्त आभूषण लूट का है. इसलिए उसे तुरंत गलवा दिया था. हालांकि, पुलिस उस सर्राफा कारोबारी के पास भी पहुंच गयी है, जिसने आभूषण को गलाया था. उसने स्वीकार किया है कि पिंटू द्वारा दिये गये डेढ़ किलो चांदी के आभूषण को उसने गलाया है.
पुलिस उसे सरकारी गवाह के तौर पर पेश करेगी. साथ ही उक्त हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी दूसरी बाइक व मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उस घटना में दूसरी बाइक भभुआ के आरोपित अरविंद की थी, जिसे अरविंद के घर से बरामद की गयी. साथ ही उक्त घटना में इस्तेमाल किये गये अरविंद के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है.