19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सासाराम में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, 3 अन्य घायल

सासाराम : बिहार के सासाराम में बीती रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. इस दौरान विरोध करनेपर लुटेरों ने एक महिला की हत्या कर दी.इसकेसाथ ही परिवारके तीन अन्य सदस्योंकी लुटेरों ने बुरी तरह पिटाई भी की.इसकेबाद घर कासारासामानलूट कर फरारहो गये. घटना के बादइलाकेके लाेग काफी आक्रोशित हैं. घटनासासारामके दरिगांव थाना […]

सासाराम : बिहार के सासाराम में बीती रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. इस दौरान विरोध करनेपर लुटेरों ने एक महिला की हत्या कर दी.इसकेसाथ ही परिवारके तीन अन्य सदस्योंकी लुटेरों ने बुरी तरह पिटाई भी की.इसकेबाद घर कासारासामानलूट कर फरारहो गये. घटना के बादइलाकेके लाेग काफी आक्रोशित हैं.

घटनासासारामके दरिगांव थाना के निरंजनपुर की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बीती रात घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश करगये.इसके बाद परिवार के सदस्यों की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया.इसदौरान अपराधियों के कहर का शिकार बनी एक महिला की मौतभी हो गयी. इसके बादलुटेरें घर का सामानलेकरफरार हो गये.

बतायाजा रहा है कि अपराधीपांच की संख्या में घर में घुसे थे. जख्मी लोगों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें