‘जय गंगाजल’ की आभा माथुर से हरप्रीत कौर की तुलना

भभुआ (कार्यालय) : बिहार की राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ में आइपीएस अधिकारी (एसपी) आभा माथुर की भूमिका निभा रहीं फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लुक व हेयर स्टाइल कैमूर एसपी हरप्रीत कौर से मिलते हैं. यह फिल्म भभुआ (कैमूर) के सिनेमाघरों में चल भी रही है. बिहारी मिट्टी से जुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 8:11 AM
भभुआ (कार्यालय) : बिहार की राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ में आइपीएस अधिकारी (एसपी) आभा माथुर की भूमिका निभा रहीं फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लुक व हेयर स्टाइल कैमूर एसपी हरप्रीत कौर से मिलते हैं.
यह फिल्म भभुआ (कैमूर) के सिनेमाघरों में चल भी रही है. बिहारी मिट्टी से जुड़ी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है. कैमूर सहित जिन जिलों में लोगों ने एसपी के तौर पर हरप्रीत कौर को देखा है जब इस फिल्म को देख कर लौट रहे हैं, तब फिल्म में प्रियंका की भूमिका को हरप्रीत कौर की रीयल लाइफ जोड़कर देख रहें हैं. फिल्म में जिस तरह से प्रियंका अपराध में शामिल लोगों (राजनेताओं) पर कारवाई करती हैं, कमोबेशउसी तरह हरप्रीत का एसपी के तौर पर अपराधियों के साथ व्यवहार रहता है.
दर्शक प्रियंका व हरप्रीत कौर के लुक, हेयर स्टाइल में समानताएं देख रहे हैं.इधर क्लीफ ऐज फिल्मस एंड सप्तऋषि सिने वीजन प्राइवेट लिमिटेड के अनिल पाटिल ने फेसबुक पर हरप्रीत कौर को लिख कर भेजा है कि जब चह बेगूसराय में एसपी के पद पर थीं, तो उनकी कुछ तसवीरें खींची गयी थीं. सभी तस्वीरों को उन्होंने एक निर्देशक के माध्यम से प्रियंका चोपड़ा को भिजवाया था. संभवत : प्रियंका चोपडा ने ‘जय गंगाजल’ में उक्त तसवीरों को ही देखकर अपना लुक तैयार किया है. यही नहीं जब प्रियंका चोपड़ा वरदी में होती हैं, तो अनके बालों के स्टाइल भी हरप्रीत कौर की तरह दिखते हैं. हरप्रीत कौर को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि आपके व आपके फोटो से प्रेरित होकर प्रियंका ने ‘जय गंगाजल’ के लिए अपना लुक तैयार किया है.
अनिल पाटिल ने बताया कि ‘जय गंगाजल’ से पहले मेरे एक जानने वाले निर्देशक प्रियंका के साथ फिल्म बना रहे थे, जिसमें प्रियंका को एसपी का रोल करना था. और उस महिला एसपी का रोल करने के लिए निर्देशक ने मुझसे रिफरेंस फोटो मांगे थे, तब हमने 2013 में जब हरप्रीत कौर बेगूसराय में थीं, उनकी तसवीरें अपने मित्र निर्देशक के माध्यम से प्रियंका को भिजवायी थीं.
लेकिन, वह फिल्म किन्हीं कारणों से बस बनी नहीं. लगता है कि अब ‘जय गंगाजल’ के लिए प्रियंका ने उन तसवीरों का उपयोग किया है.
एसपी हरप्रीत कौर ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि जब वह 2013 में बेगूसराय एसपी के पद पर तैनात थीं, तो र्निमाता अनिल पाटील अपनी टीम के साथ आये थे. और उन्होंने मेरे कामकाज के दौरान कई फोटो खींचे थे.
उन्होनें फेसबुक के जरिये जानकारी दी है कि उन्हीं फोटो के आधार पर प्रियंका ने अपना लुक व हेयर स्टाइल तैयार किया है. हालांकि उन्होंने अभी फिल्म देखी नहीं है. उन्होंने सिर्फ फिल्म का प्रोमो देखा है.

Next Article

Exit mobile version