‘सशक्त संगठन के निर्माण में हो सबकी भागीदारी’
भभुआ (नगर) : जदयू की जिला इकाई की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र सरोवर के पास जदयू कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह व देखरेख जिला प्रवक्ता पंकज कुमार ने की. बैठक में जिले के संगठन मंत्री व पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम भी मौजूद थे. बैठक में जिला कार्यकारिणी […]
भभुआ (नगर) : जदयू की जिला इकाई की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र सरोवर के पास जदयू कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह व देखरेख जिला प्रवक्ता पंकज कुमार ने की. बैठक में जिले के संगठन मंत्री व पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम भी मौजूद थे.
बैठक में जिला कार्यकारिणी की हुई पूर्व की बैठकों की समीक्षा की गयी. साथ ही प्रखंड, पंचायत व नगर व वार्डों में अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से प्रखंड व नगर के अध्यक्षों के नामों का सुझाव भी मांगा.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का सिर्फ शहर के चौक-चौराहों पर ही नहीं, बल्कि गांव-गांव तक प्रभाव नजर आना चाहिए. इसके लिए प्रखंड अध्यक्षों के साथ जिला के पदाधिकारी को भी पूरी मेहनत के साथ लगना होगा, ताकि सशक्त संगठन का निर्माण हो सके. बैठक में अखिलेश कुमार सिंह, अजय सिंह, हृदय नारायण खरवार, संज य जायसवाल, शोभा देवी व कंचन कुमारी आदि मौजूद थे.