25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में नौकरी के नाम पर ठगी युवक जमुई से पंहुचा भभुआ

29 फरवरी को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले दो लोगभभुआ में हुए थे गिरफ्तार प्रभात खबर में छपे फोटो व खबर देख युवक जमुई से पंहुचा कैमूर भभुआ (कार्यालय) : सेना में बहाली के नाम पर 29 फरवरी को गिरफ्तार दो लोगों की ठगी का शिकार एक युवक सोमवार को जमुई […]

29 फरवरी को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले दो लोगभभुआ में हुए थे गिरफ्तार
प्रभात खबर में छपे फोटो व खबर देख युवक जमुई से पंहुचा कैमूर
भभुआ (कार्यालय) : सेना में बहाली के नाम पर 29 फरवरी को गिरफ्तार दो लोगों की ठगी का शिकार एक युवक सोमवार को जमुई से भभुआ पंहुचा. एसपी हरप्रीत कौर से मिलकर ठगी की पूरी दास्तान बतायी. एक मार्च को प्रभात खबर के अंक में सेना में बहाली के नाम पर ठगे गये दो लोगों की भभुआ में गिरफ्तारी की खबर व फोटो को गया में पढ़ने के बाद वह अखबार की कटिंग लेकर एसपी के पास पंहुचा. उसने बताया कि गिरफ्तार लोंगो में एक जो जहानाबाद जिले के मखदुमपुर का रहने वाला संजय सिंह है, उसी ने उससे ढाई लाख रुपये व सर्टिफिकेट लिये थे. युवक ने अपना नाम कुंदन कुमार बताया है. वह जमुई का रहने वाला है.
उसने एसपी को बताया कि सेना में उसका चयन हो चुका है. उसे 22 मार्च को गया में योगदान देना है, जब वह कुछ दिनों पहले गया में शारिरिक परीक्षा देने आया था, तो उक्त ठग संजय सिंह ने सेना में बहाली कराने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये व सर्टिफिकेट ले लिये. बहाली के बाद जब वह सर्टिफिकेट की मांग संजय सिंह की, तो उसके द्वारा और पैसे की मांग की जाने लगी. उससे जब वह सर्टिफिकेट लेने के लिए गया पंहुचा तो अखबार में देखा कि संजय सिंह भभुआ में गिरफ्तार हो चुका है. उसे 22 मार्च को गया सेना भरती कार्यालय में योगदान देना है.
वह आनन-फानन में भागा दौडा भभुआ पंहुचा और अपनी सारी दास्तान एसपी को बतायी. एसपी ने तत्काल भभुआ थाने को र्निदेश दिया कि उक्त लडके की शिकायत दर्ज करे और गिरफ्तार संजय सिंह और रवि कुमार के घर जहानाबाद के मखदुमपुर व रोहतास के गोड़ारी पुलिस की टीम भेजकर छापेमारी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें