आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार दो लोग घायल
भभुआ(सदर) : भभुआ-बेलाव सड़क पर दो ऑटो के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी दोनों लोग ऑटो में सवार होकर नामांकन के लिए भभुआ प्रखंड कार्यालय आ रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनहन थाना क्षेत्र के […]
भभुआ(सदर) : भभुआ-बेलाव सड़क पर दो ऑटो के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी दोनों लोग ऑटो में सवार होकर नामांकन के लिए भभुआ प्रखंड कार्यालय आ रहे थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनहन थाना क्षेत्र के भीखमपुरा निवासी टुनटुन राम 35 वर्ष वर अखिलेश राम उर्फ माना राम दिन के 11 बजे अन्य गांव वालों के साथ मुखिया प्रत्याशी शिवविलास सिंह के नामांकन के लिए ऑटो पर सवार होकर भभुआ आ रहे थे इसी दौरान भभुआ बेलाव सड़क पर स्थित रूद्रवार मोड़ के समीप भभुआ की ओर से जा रहे ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों ऑटो के बीच हुई टक्कर से ऑटो में किनारे बैठे दोनों लोगों को काफी चोटें आई और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.