516 प्रत्याशी नामांकित
भभुआ (ग्रामीण). पंचायत चुनाव काे लेकर चल रहे नामांकन के पांचवे दिन 516 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. इसमें मुखिया पद के लिए 33 महिला एंव 34 पुरुष. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 महिलाएं व 28 पुरुष. वहीं सरपंच पद के लिए 19 महिला व 18 पुरुषों वही वार्ड सदस्य पद के लिए […]
भभुआ (ग्रामीण). पंचायत चुनाव काे लेकर चल रहे नामांकन के पांचवे दिन 516 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. इसमें मुखिया पद के लिए 33 महिला एंव 34 पुरुष. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 महिलाएं व 28 पुरुष. वहीं सरपंच पद के लिए 19 महिला व 18 पुरुषों वही वार्ड सदस्य पद के लिए 111 महिला व 131 पुरुष एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 62 महिला व 57 पुरुष ने परचे दाखिल किये .
तीसरे दिन 169 उम्मीदवारों ने किये नामांकन
चांद(कैमूर) : पंचायत चुनाव 2016 के नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 169 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा कि मुखिया पद के लिए 44, सरपंच के लिए 10, बीडीसी पद के लिए 41, वार्ड सदस्य पद के लिए 58 व पंच पद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये.