गुलाल लगा कर एक-दूसरे को दी होली की बधाई

भभुआ (सदर) : छुट्टी की खुशियों से लबरेज छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने सोमवार को अपने स्कूलों व कार्यालय में खूब जम कर अबीर-गुलाल की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली पर्व पर शुभकामना दी. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा से मानों छात्र-छात्राओं के उमंग का कोई ठिकाना नहीं रहा. ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:34 AM
भभुआ (सदर) : छुट्टी की खुशियों से लबरेज छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने सोमवार को अपने स्कूलों व कार्यालय में खूब जम कर अबीर-गुलाल की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली पर्व पर शुभकामना दी.
सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा से मानों छात्र-छात्राओं के उमंग का कोई ठिकाना नहीं रहा. ऊपर से होली त्योहार की खुशी ने उनके उत्साह को दुगुना कर दिया. इसी प्रकार विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में भी मंगलवार को बिहार दिवस और फिर दो दिन की होली की छुट्टी से कर्मियों में घरवालों से मिलने की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी.
सोमवार को कर्मी भी जैसे-तैसे काम निबटा कर दोपहर बाद अपने सहकर्मियों व अधिकारियों से अबीर गुलाल की होली खेल शाम की गाड़ी घर जाने के लिए पकड़ लिया.
उधर, खिंचा तानी, पकड़ों भागों के शोर के बीच बच्चों के शोर से सभी स्कूल कॉलेज गूंजता रहा. सभी एक दूसरे को रंग से सराबोर करने पर आमादा थे, सभी तरह की रंजिश इस दौरान काफूर रही. अबीर गुलाल उड़ा रहे कुछ छात्रों का कहना था कि होली आपसी प्रेम उमंग का त्योहार है. इस त्योहार को हम सबों को भेदभाव भुला कर शांति और भाईचारे के साथ एकजुट होकर मनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version