बाल वैज्ञानिक बिहार दिवस पर पटना में करेंगे प्रदर्शन
भभुआ(नगर) : बिहार दिवस 2016 के अवसर पर गांधी मैदान पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को आठ छात्र-छात्राओं का दल रवाना हुआ. दल को हरी झंडी दिखा कर डीइओ रामराज प्रसाद ने रवाना किया. इस दल में जिलास्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में चयनित छात्र-छात्राएं पटना में बिहार दिवस पर आयोजित […]
भभुआ(नगर) : बिहार दिवस 2016 के अवसर पर गांधी मैदान पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को आठ छात्र-छात्राओं का दल रवाना हुआ. दल को हरी झंडी दिखा कर डीइओ रामराज प्रसाद ने रवाना किया. इस दल में जिलास्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में चयनित छात्र-छात्राएं पटना में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस संबंध में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा केएआरपी डॉ ज्योति प्रकाश शर्मा ने बताया कि बच्चों के दल के साथ बच्चों के मार्गदर्शन व देखभाल के लिए सहायक शिक्षक यूसूफ अंसारी (उच्च विद्यालय सोनहन) व शिक्षिका कौशल्या देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय थिलोई, रामपुर को साथ भेजे गये हैं.इस मौके पर डीपीओ ददन राम एआरपी मृत्युंजय शर्मा आदि मौजूद रहे.