दो अलग-अलग घटनाओं में तीन घायल, अस्पताल में भरती

कर्मनाशा (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर एन एच दो पर बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को एनएचआइ एंबुलेंस से चंदौली व दुर्गावती के अस्पतालों में भरती कराया गया. पहली घटना बुधवार की सुबह 7:50 बजे कर्मनाशा बाजार में हुई, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 7:57 AM
कर्मनाशा (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर एन एच दो पर बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को एनएचआइ एंबुलेंस से चंदौली व दुर्गावती के अस्पतालों में भरती कराया गया. पहली घटना बुधवार की सुबह 7:50 बजे कर्मनाशा बाजार में हुई, जहां सड़क पार करते समय चार चक्का वाहन की चपेट में आने से रामपुर कंदवा चंदौली निवासी रामअवतार सिंह 60 वर्ष घायल हो गये. घायलवस्था में उन्हें एनएचआइ एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती लाया गया.
दूसरी घटना बुधवार की सुबह 10:50 बजे खजुरा गांव के पास एनएच दो पर हुई, जहां पर मरीज को लेकर बनारस जा रही. एक चार चक्का वाहन कंटेनर में टकरा गयी. घटना में श्री कृष्णा पांडे 60 वर्ष एवं श्री प्रकाश दोनों रतवार भभुआ निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में एनएचआइ कर्मियों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय चंदौली में भर्ती कराया.

Next Article

Exit mobile version