होली के दौरान गांव की साफ-सफाई भी

चांद (कैमूर) : होली काफी हर्ष, उत्साह और शांति के साथ संपन्न हो गया. प्राचीन परंपरा के अनुसार लोग ढोल-मजीरा के साथ फाग गाते गांव में घूमते रहे. परंतु, इस बार डीजे की धुन पर ज्यादातर गांवों में लोग थिरकते नजर आये. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. कई गांवों में सफाई अभियान चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 7:57 AM
चांद (कैमूर) : होली काफी हर्ष, उत्साह और शांति के साथ संपन्न हो गया. प्राचीन परंपरा के अनुसार लोग ढोल-मजीरा के साथ फाग गाते गांव में घूमते रहे. परंतु, इस बार डीजे की धुन पर ज्यादातर गांवों में लोग थिरकते नजर आये. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. कई गांवों में सफाई अभियान चलाया गया. गली-नालियों की सामूहिक रूप से सफाई की गयी. होली के इस अवसर पर उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार जारी रहा.
उम्मीदवार घर-घर जाकर होली की मतदाताओं को बधाई देते नजर आये, तो कुछ उम्मीदवार डर से शांत रहे. पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी शराब की खपत चरम पर थी. लेकिन, शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version