बाइक से गिर कर महिला जख्मी, वाराणसी रेफर

बेटे व पोती के साथ बाइक से गांव जाने के दौरान हुई दुर्घटना भभुआ (सदर) : सोमवार को बेटे व पोती के साथ बाइक से जा रही एक 50 वर्षीय महिला गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:00 AM

बेटे व पोती के साथ बाइक से गांव जाने के दौरान हुई दुर्घटना

भभुआ (सदर) : सोमवार को बेटे व पोती के साथ बाइक से जा रही एक 50 वर्षीय महिला गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भरीगांवा की रहने वाली इंद्रा कुंवर, पति राजेश्वर सिंह सोमवार को अपराह्न 10 बजे अपने बेटे सुशील कुमार व पोती सुहानी पटेल (दो साल) के साथ बाइक पर सवार होकर भभुआ से अपने गांव जा रही थी.

गांव जाने के दौरान ही भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर स्थित डीहरा विद्यालय के पास सामने से आ रही पिकअप सवारी गाड़ी ने बाइक सवार को चकमा दे दिया. इसके बाइक सवार अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे गिर पड़े. बाइक गिरने से पीछे बैठी महिला को गंभीर चोटें आयीं, जबकि बाइक पर बैठी दो वर्षीय उनकी पोती व बाइक चला रहे युवक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गये.

घटना के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला के सिर के पीछे आयी गंभीर चोट को देखते हुए आपात कक्ष में मौजूद चिकित्सक प्रेम राजन द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version