9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं की मूल्यांकन परीक्षा आज से

भभुआ (नगर) : शैक्षणिक सत्र 2015-16 के आठवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आज यानी मंगलवार से शुरू होगी. यह परीक्षा 29 व 30 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ देवविंद कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा जिले के 509 मीडिल स्कूलों में होगी, जिसमें 35407 छात्र-छात्राएं […]

भभुआ (नगर) : शैक्षणिक सत्र 2015-16 के आठवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आज यानी मंगलवार से शुरू होगी. यह परीक्षा 29 व 30 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ देवविंद कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा जिले के 509 मीडिल स्कूलों में होगी, जिसमें 35407 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर ली जाने वाली मूल्यांकन परीक्षा की निगरानी के लिए परीक्षा समिति ने नोडल पदाधिकारी के रूप में रविशंकर सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. इसके अलावा परीक्षा के दौरान विभाग के वरीय पदाधिकारी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.
सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है. परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8544411423 व 9473203786 पर बात कर ली जा सकती है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पॉली की परीक्षा 1:30 बजे से 3:30 बजे तक ली जायेगी.
मूल्यांकन परीक्षा के बाद चार से आठ अप्रैल तक उत्तर पुस्तिका की जांच संकुल स्तर पर की जायेगी. संकुल समन्वयक के नेतृत्व में सभी विद्यालय आपस में अपने-अपने विद्यालय की उत्तर पुस्तिका का आदान-प्रदान कर उसकी जांच करायेंगे. साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्रा का परिणाम मूल्यांकन पंजी में दर्ज किया जायेगा.
वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का उद्देश्य किसी भी छात्र-छात्रा को फेल अथवा पास करना नहीं है. बल्कि, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए छात्र-छात्राओं के सीखने के स्तर की जानकारी के लिए प्रक्रियागत मूल्यांकन की पद्धति को प्रारंभ किया जाना है. इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को ग्रेडिंग दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें