लूटे गये मोबाइल के साथ लुटेरा गिरफ्तार

भभुआ (कार्यालय) : 0 अक्तूबर-2015 को चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह के पास मुंडेश्वरी से लौटने के क्रम में दंपती से हुए दिनदहाड़े लूट का खुलासा पुलिसकर्मियों द्वारा कर लिया गया है. वहीं, लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. साथ ही लूटे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 8:22 AM
भभुआ (कार्यालय) : 0 अक्तूबर-2015 को चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह के पास मुंडेश्वरी से लौटने के क्रम में दंपती से हुए दिनदहाड़े लूट का खुलासा पुलिसकर्मियों द्वारा कर लिया गया है. वहीं, लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. साथ ही लूटे गये मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बुधवार को एसपी हरप्रीत कौर ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है कि 10 अक्तूबर को बेतरी के श्रवण कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ मुंडेश्वरी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे.
इसी दौरान दिनदहाड़े खोराडीह के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर श्रवण व उनकी पत्नी से मोबाइल, सोने की चेन व कान की बाली लूट कर फरार हो गये.
पुलिस ने जब इस मामले का अनुसंधान शुरू किया, तो तकनीकी अनुसंधान में यह बातें सामने आयी कि लुटेरा लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में रह रहा था.
पुलिस ने लूटेरा गौतम यादव को नौकरी का प्रलोभन देकर अपने को नौकरी देने वाला अधिकारी बता आंध्र प्रदेश से उसके गांव चांद थाना खैटी बुलवाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि लूटे गये जेवरात को तो उसने बेच दिया है. लेकिन, मोबाइल को अपने मित्र शहबाजपुर के जामवंत बिंद को दिया है. पुलिस ने जामवंत बिंद के पास से मोबाइल को बरामद कर लिया है.
वहीं, दूसरी तरफ गौतम यादव के साथ लूट में शामिल दूसरे लूटेरे मझिगाई का आत्मा यादव था, जो पहले से ही चांद थाने के आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार होकर 24 नवंबर-2015 को जेल में जा चुका है. वह अभी जेल में ही है. पुलिस उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि ये दोनों अपराधी पूर्व में भी कई लूट व चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version