आक्रोश. बिजली के तार से गेहूं में लगी आग, नाराज लोगों ने रोका काम
जर्जर बिजली का तार टूटने से निकली चिनगारी के कारण दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इससे आक्रोशित किसान ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को तार जोड़ कर बिजली सप्लाइ शुरू करने से रोक दिया, जिससे 75 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी.
पुसौली (कैमूर) : स्थानीय पावर सब स्टेशन से 75 गांवों को सप्लाइ होने वाली बिजली बुधवार की दोपहर दो बजे से ही बंद है. इसके कारण त्राहिमाम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर में पुसौली गांव के बधार में बिजली का तार टूटने से गेहूं के दो बीघे की फसल जल गयी थी. इसके कारण किसान सुदर्शन सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को तार जोर कर बिजली सप्लाइ शुरू करने से रोक दिया. इस संबंध में जेइ ललित कुमार ने बताया कि फसल जली है.
किसान मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग में कोई मुआवजा देने काप्रावधान नहीं है. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी है. उन्होंने कहा कि लोग बिजली चालू नहीं करने दे रहे हैं, तो छोड़ दीजिए. इस संबंध में मोहनिया एसडीओ डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें नहीं है.
बीडीओ से पता कराते हैं. कुदरा के बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि फसल जलने के मुआवजा के लिए किसान सीओ को आवेदन दें. मुआवजा सीओ के माध्यम से ही मिलेगा. फिलहाल, बिजली चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि पुसौली पावर सब स्टेशन का पांच एमबीए व एक एमबीए दोनों ट्रांसफॉमरों से खबर लिखे जाने तक बिजली सप्लाइ बंद है.