दुर्व्यवहार की आरोपित सात आशा बरखास्त
महिला चिकित्सक व चिकित्सक संघ के लगातार दबाव बनाने व आंदोलन का ही परिणाम है कि डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने की आरोपित सात आशा को बरखास्त कर दिया गया है. भभुआ (कार्यालय) : तीन जुलाई, 2015 को सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद महिला चिकित्सक किरण सिंह से दुर्व्यवहार मामले […]
महिला चिकित्सक व चिकित्सक संघ के लगातार दबाव बनाने व आंदोलन का ही परिणाम है कि डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने की आरोपित सात आशा को बरखास्त कर दिया गया है.
भभुआ (कार्यालय) : तीन जुलाई, 2015 को सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद महिला चिकित्सक किरण सिंह से दुर्व्यवहार मामले के आरोपित सभी सात आशा को बरखास्त कर दिया गया है.सभी आशा को डीएम के आदेश पर बरखास्त किया गया है.
गौरतलब है कि तीन जुलाई, 2015 को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद नाराज लोगों द्वारा सदर अस्पताल में हंगामा, मारपीट व अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था. वहीं, सात आशा पर महिला चिकित्सक किरण सिंह ने दुर्व्यवहार, बंधक बना कर उन्हें शारीरिक क्षति पहुंचाने व चिकित्सा व्यवस्था को बाधित करने का आरोप लगा था.
उक्त आरोपों को लेकर महिला चिकित्सक किरण सिंह सहित चिकित्सकों का संघ लगातार आशा की बरखास्तगी के लिए आंदोलन कर रहा था. साथ ही बरखास्तगी की मांग को लेकर चिकित्सक व अस्पताल प्रशासन के बीच गतिरोध बना हुआ था. आखिरकार, डीएम के आदेश पर आरोपित सभी सात आशा को बरखास्त कर दिया गया है. बरखास्त आशा में भगवानपुर व भभुआ की आशा हैं.