शराबबंदी से अपराध पर लगेगा अंकुश फोटो:- 1.रणविजय सिंह (कांग्रेस नेता),बीगु प्रसाद सिंह(समाजसेवी)सरकार की घोषणा का हर तरफ हो रहा स्वागत कुदरा/पुसौली (कैमूर). बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को कुदरा व पुसौली के लोगों ने स्वागत किया है. इसमें पूर्ण शराबबंदी से केवल समाज में बदलाव ही नहीं, बल्कि अपराध पर भी नियंत्रण होगा. गौरतलब है कि बुधवार को जब अखबारों में लोगों ने पूर्ण शराबबंदी की खबरें पढ़ी, तो आपस में चाय दुकानों पर इस फैसले को सराहनीय बताया कि अब लोग जो शराब पीने में खर्च करते थे, वह अब अपने परिवार के खाने-पीने व बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे. लोगों को यह कहते सुना गया कि जब आसानी से मिल जाता था, तब पी लेते थे. अब मिलेगा ही नहीं, तो इस पर कोई दिलचस्पी नहीं है. खास कर इस फैसले से महिलाओं में अधिक खुशी है. पूरे सूबे में होगा बदलाव नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी की घोषणा ऐतिहासिक है. पहले केवल देसी व मसालेदार शराब दुकानें बंद करने की घोषणा की थी. वह आधा अधूरी थी. अब जाकर पूर्ण शराबबंदी हुई है. इससे पूरे गांव के साथ पूरे प्रदेश में बदलाव होगा.बीगु प्रसाद सिंह, समाजसेवी, कानडिहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला ऐतिहासिक है. इससे समाज में बदलाव के साथ अपराध पर भी लगाम लगेगा. इस फैसले से कई परिवार उजड़ने से बच गये.रणविजय सिंह, कांग्रेस नेता
BREAKING NEWS
शराबबंदी से अपराध पर लगेगा अंकुश
शराबबंदी से अपराध पर लगेगा अंकुश फोटो:- 1.रणविजय सिंह (कांग्रेस नेता),बीगु प्रसाद सिंह(समाजसेवी)सरकार की घोषणा का हर तरफ हो रहा स्वागत कुदरा/पुसौली (कैमूर). बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को कुदरा व पुसौली के लोगों ने स्वागत किया है. इसमें पूर्ण शराबबंदी से केवल समाज में बदलाव ही नहीं, बल्कि अपराध पर भी नियंत्रण होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement