14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली मिलन चैता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

होली मिलन चैता कार्यक्रम का हुआ आयोजन चैता गायकों ने लोगों को खूब झुमाया बंदीपुर में हुए कार्यक्रम में चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने लिया हिस्सा •फोटो:-14. चैता कार्यक्रम में भाग लेते विधायक व लोग रामगढ़ (कैमूर). बंदीपुर रतन पूरी बाबा मंदिर के पास बुधवार को चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम […]

होली मिलन चैता कार्यक्रम का हुआ आयोजन चैता गायकों ने लोगों को खूब झुमाया बंदीपुर में हुए कार्यक्रम में चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने लिया हिस्सा •फोटो:-14. चैता कार्यक्रम में भाग लेते विधायक व लोग रामगढ़ (कैमूर). बंदीपुर रतन पूरी बाबा मंदिर के पास बुधवार को चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र गिरी महाराज उर्फ मौनी बाबा उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में दो जगहों से लोकप्रिय चैता गायकों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. चैता गायकों में एक चपारांग गांव के रहने वाले थे, तो दूसरा गायक बम्हौर गांव के चंद्र मोहन तिवारी थे. दोनों कलाकारों की टीमो ने दर्शकों को खूब झुमाया. यह कार्यकम रतनपुरी युवा कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था. इसे सफल बनाने के लिए बंदीपुर गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया. इस दौरान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अशोक सिंह ने कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों की यादों को अभी भी संजोय कर रखे हुए हैं. यह काफी सराहनीय है. ऐसे कार्यक्रम होने से एकता बनाये रखने में मदद मिलती है. चैनपुर विधायक ने कहा कि इस मिट्टी से मुझे काफी प्रेम है. किसी भी कार्यक्रम में मुझे बुलाये जाने पर मैं कोई भी काम छोड़ कर यहां भागा चला आता हूं. भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेेंद्र पांडेय सहित पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संजय सिंह, मालती गुप्ता व सुजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया. वहीं आयोजन समिति के डब्लू सिंह, राजू सिंह, राकेश तिवारी, सिविल अंसारी व हिमांशु कुमार सिंह आदि ने अतिथियों को सम्मानित किया. इस मौके पर जीवी काॅलेज के प्राचार्य आरके मधुकर व सिद्देश्वर नारायण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार रामगढ़ (कैमूर). स्थानीय पुलिसकर्मियों व उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चला कर दो लोगो को शराब के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. इस अभियान से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यह अभियान क्षेत्र के भतौनी गांव के दो जगहों के ईंट भट्ठे पर चलाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान पूजा ईंट भट्ठे से 25 किलो जावा महुआ के साथ भतौनी गांव के राजेश्वर राय को व दूसरा आरोपित आदित्या ईंट भट्ठे से भतौनी गांव निवासी राजवंश बिंद को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर चंद्रदेव प्रसाद व आदित्य कुमार के अलावा सैप के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें