दबंगइ न दिखे इसलिए पत्रकार के मोबाइल को किया जब्त
दबंगइ न दिखे इसलिए पत्रकार के मोबाइल को किया जब्त अतिक्रमण वाली खबर शेष ………………मोहनिया (नगर). मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के बगल में एसडीओ जितेंद्र गुप्ता व पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया. अस्पताल के पश्चिम तरफ आम रास्ते पर सरकारी जमीन में बने मकान को जेसीबी से तोड़वाने का काम प्रशासन द्वारा किया […]
दबंगइ न दिखे इसलिए पत्रकार के मोबाइल को किया जब्त अतिक्रमण वाली खबर शेष ………………मोहनिया (नगर). मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के बगल में एसडीओ जितेंद्र गुप्ता व पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया. अस्पताल के पश्चिम तरफ आम रास्ते पर सरकारी जमीन में बने मकान को जेसीबी से तोड़वाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा था प्रशासन का काम सराहनीय था लेकिन इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनाया गया तरीका पत्रकारों को इस लोकतांत्रिक देश में मिली स्वतंत्रता पर खुला हमला था. जैसे ही अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू की. वहां मौजूद पत्रकारों ने जब इसे अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो अपनी दबंगई को सार्वजनिक होते देख मोहनिया के एसडीओ जीतेंद्र गुप्ता के आदेश पर पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा वहां मौजूद पुलिस एवं अधिकरियों द्वारा जब्त करवा लिया गया. हालांकि जिले में इस तरह की प्रशासनिक दबंगई हालिया दिनों में देखने को नहीं मिला था. जब पत्रकारों के साथ इस तरह से प्रशासन सत्य को छुपाने के लिए कर सकती है. तो आम आदमी के साथ क्या करती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.