शराबबंदी से अपराध पर अंकुश लगने में मदद
सरकार की घोषणा का हर तरफ हो रहा स्वागत कुदरा/पुसौली : बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को कुदरा व पुसौली के लोगों ने स्वागत किया है. इसमें पूर्ण शराबबंदी से केवल समाज में बदलाव ही नहीं, बल्कि अपराध पर भी नियंत्रण होगा. गौरतलब है कि बुधवार को जब अखबारों में लोगों ने पूर्ण शराबबंदी […]
सरकार की घोषणा का हर तरफ हो रहा स्वागत
कुदरा/पुसौली : बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को कुदरा व पुसौली के लोगों ने स्वागत किया है. इसमें पूर्ण शराबबंदी से केवल समाज में बदलाव ही नहीं, बल्कि अपराध पर भी नियंत्रण होगा.
गौरतलब है कि बुधवार को जब अखबारों में लोगों ने पूर्ण शराबबंदी की खबरें पढ़ी, तो आपस में चाय दुकानों पर इस फैसले को सराहनीय बताया कि अब लोग जो शराब पीने में खर्च करते थे, वह अब अपने परिवार के खाने-पीने व बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे. लोगों को यह कहते सुना गया कि जब आसानी से मिल जाता था, तब पी लेते थे. अब मिलेगा ही नहीं, तो इस पर कोई दिलचस्पी नहीं है. खास कर इस फैसले से महिलाओं में अधिक खुशी है.