विपक्ष के दबाव में हुआ पूर्ण शराबबंदी : माले
विपक्ष के दबाव में हुआ पूर्ण शराबबंदी : माले भभुआ (ग्रामीण). गुरुवार को कुदरा में भाकपा मेले की एक बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने राज्य में बढ़ रहे जल संकट व अपराध पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया व इसके लिए सीधे तौर पर दोषी ठहराया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से ग्रामीण व शहरी […]
विपक्ष के दबाव में हुआ पूर्ण शराबबंदी : माले भभुआ (ग्रामीण). गुरुवार को कुदरा में भाकपा मेले की एक बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने राज्य में बढ़ रहे जल संकट व अपराध पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया व इसके लिए सीधे तौर पर दोषी ठहराया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से ग्रामीण व शहरी इलाकों में खराब पड़े चापाकलों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की. शाहाबाद प्रभारी सह सेंट्रल कमेटी के सदस्य नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार कि पूर्ण शराबबंदी सभी कॉमरेडों के संधर्ष व आंदोलन का परिणाम है. इसके लिए हमलोग पहले से ही आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने शिक्षा अधिकार के तहत गरीब बच्चों की शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में दिलाने की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हैदराबाद से लेकर जेएनयू, दिल्ली तक एक साजिश के तहत शोध कर रहे छात्रों को निशाना बनाकर बदनाम करने के लिए देशद्रोही साबित करने पर तुली है. वहीं, स्वयं बड़े आतंकी अफजल गुरु को शहीद का दर्जा दिलाने का समर्थन करनेवालों के साथ मिल कर जम्मू-कश्मीर में सरकार चला रही है. इससे साबित हो गया है कि कौन देशभक्त है व कौन देशद्रोही. इस दोहरे मानदंड को हमारी पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव बिजय सिंह यादव ने की. इस मौके पर मोरध्वज सिंह, बब्बन सिंह, दुखी राम, तेतरा देवी व बलिराम प्रसाद आदि मौजूद थे.प्रगतिशील भोजपुरी समाज की शराबबंदी का समर्थन भभुआ (ग्रामीण). प्रगतिशील भोजपुरी समाज की एक बैठक में पूर्ण शराबबंदी का समर्थन किया. इसमें कहा गया कि पूर्ण शराबबंदी राज्य सरकार का एक सराहनीय कदम है. यह निर्णय सरकार को बहुत पहले ही लेनी चाहिए. इस बैठक में विजय बहादुर सिंह व रामचंद्र सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे.