22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमेशा याद किये जायेंगे लालमुनि चौबे

हमेशा याद किये जायेंगे लालमुनि चौबे जाने के बाद भी कुरई गांव को बहुत कुछ दे गये चौबे जी दिन भर कुरई गांव में राजनीतिक दिग्गजों के आने का लगा रहा तांता चैनपुर/भभुआ. बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे हमेशा याद किये जायेंगे. गुरुवार को उनके पैतृक गांव चैनपुर के कुरई में श्राद्धकर्म संपन्न हो […]

हमेशा याद किये जायेंगे लालमुनि चौबे जाने के बाद भी कुरई गांव को बहुत कुछ दे गये चौबे जी दिन भर कुरई गांव में राजनीतिक दिग्गजों के आने का लगा रहा तांता चैनपुर/भभुआ. बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे हमेशा याद किये जायेंगे. गुरुवार को उनके पैतृक गांव चैनपुर के कुरई में श्राद्धकर्म संपन्न हो गया. श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा विधान दल के नेता सुशील मोदी, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, सहित दर्जनों राजनीतिक दिग्गज उनके गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. खास बात यह रहा कि आजीवन अपने गांव व क्षेत्र की सेवा करने के बाद इस दुनिया को छोड़ देने के बाद भी पूर्व सांसद चौबे जी अपने गांव कुरई को बहुत कुछ दे गये. पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के कारण जहां कुरई गांव को इतिहास के पन्नों में हमेशा याद किया जायेगा, वहीं दूसरी तरफ उनके श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री सहित वीआइपी के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा उक्त गांव में सड़क, पेयजल व कई तरह की व्यवस्था की गयी. खरिगांवा-दुर्गावती पथ से गांव में आनेवाली जर्जर सड़क को मुख्यमंत्री व वीआइपी के आगमन को लेकर जहां मिट्टी भर कर मरम्मत करायी गयी, वहीं दूसरी तरफ पेयजल के लिए समरसेबल गाड़ पानी की व्यवस्था की गयी. ऐसे में ग्रामीण के साथ वहां पहुंचने वाले लोग सहसा ही कह उठे कि चौबेजी दुनिया छोड़ने के बाद भी अपने गांव को बहुत कुछ दे गये. वे हमेशा याद किये जायेंगे. पूर्व सांसद के बेटों को ढाढ़स बंधवाया श्राद्धकर्म में जो भी लोग आते पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे व शिशिर चौबे सभी का स्वागत करते रहे. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या लालू यादव या फिर सुशील मोदी या वहां पहुंचने वाले राजनीति के दिग्गज नेता सभी ने श्री चौबे के दोनों पुत्रों व परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया.दल से ऊपर थे पूर्व सांसद लालमुनि चौबे पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के श्राद्धकर्म में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के सभी दलों के नेता उनके पैतृक गांव कुरई पहुंचे. गुरुवार को क्षेत्र की हर सड़कों का रुख मानो कुरई की तरफ ही था. सुबह से ही चौबे जी के श्राद्धकर्म में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पूर्वाह्न 11 बजे बक्सर सांसद अश्वनी चौबे के आने से राजनीतिक दिग्गजों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा. सभी ने कैमूर की राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे चौबे जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. चौबे जी के श्राद्धकर्म में शामिल होने वालों में प्रदेश के मुखिया नितीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, गिरिराज सिंह, प्रेम कुमार, सुखदा पांडेय, शिवानंद तिवारी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, भाजपा सांसद छेदी पासवान भाजपा विधायक अशोक सिंह, आनंद भूषण पांडेय, बृजकिशोर बिंद, निरंजन राम सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े स्थानीय नेता इस श्राद्धकर्म में शामिल हुए. गिरिराज सिंह ने बताया की चौबे जी के रूप में हमने अपना अभिभावक खोया है. उन्होंने चौबे जी के निधन को भाजपा सहित पूरे बिहार के लिए भारी क्षति बताया. मंगल पांडेय ने कहा कि चौबे जी एक सच्चा, ईमानदार व निर्भीक नेता थे, जो लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे. इसके अतिरिक्त जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, चंद्र प्रकाश आर्य, रालोसपा के वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस के सरफराज आलम, भाजपा के जितेंद्र पांडेय सहित कई राजनेता शामिल हुए. चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की तैनाती गुरुवार को कैमूर की राजनीति के शिल्पकार रहे बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के श्राद्धकर्म में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गजों व वीआइपी के पहुंचने की सूचना के बाद प्रभारी जिलाधिकारी रामशंकर सिंह, एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरे कुरई गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. प्रत्येक गली व नाके पर पुलिस अवर निरीक्षक की तैनाती की गयी थी. सीएम के आने से लेकर जाने तक एसपी हरप्रीत कौर स्थिति का जायजा लेती रहीं. हेलीपैड से लेकर सभी प्रवेश व निकास स्थलों पर तैनात पुलिस बलों को एसपी लगातार निर्देश देतीं देखीं गयीं. एसपी द्वारा पुलिस बालों में सभी कार्यों का बटवारा किया गया था और सभी को उनके निर्धारित स्थलों से नहीं हटने की सख्त हिदायत दी गयी थी. चौबे जी के घर के चारों तरफ भी पुलिस का पहरा बैठाया गया था. हेलीपैड से लेकर पंडाल तक की गयी बैरिकेडिंग को पूरी तरह पुलिस घेरे में रखा गया था. इसकी जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें