सांप के डर से जवानों आवास के बाहर गुजारी रात
सांप के डर से जवानों आवास के बाहर गुजारी रात शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सीमा की सुरक्षा करने भभुआ से बुलाये गये हैं होमगार्ड के जवान फ़ोटो ____सांप के डर से आवास के बाहर खड़े जवान. कमरे के भीतर सांप का बिल. नुआंव (कैमूर). सूबे में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर […]
सांप के डर से जवानों आवास के बाहर गुजारी रात शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सीमा की सुरक्षा करने भभुआ से बुलाये गये हैं होमगार्ड के जवान फ़ोटो ____सांप के डर से आवास के बाहर खड़े जवान. कमरे के भीतर सांप का बिल. नुआंव (कैमूर). सूबे में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर सीमा की सुरक्षा में भभुआ पुलिस लाइन से होमगार्ड के जवान को नुआंव थाना बुलाया गया है. लेकिन, अब उनके की जान पर आफत बन आय है. क्योंकि, विभाग द्वारा रात्रि विश्राम के लिए मिले आवास में सांपों का बसेरा है. गुरुवार की सुबह आठों जवान जब सिंचाई विभाग विभाग स्थित आवास की पानी से सफाई करने लगे तो अलग-अलग बिलों में तीन सांप दिखे. एक तो उसी वक्त बिल से निकल कर भाग निकला. लेकिन, दो सांप अब भी अपनी बिल में ही हैं. कमरे में सांपों को देख सारे जवान कमरे छोड़ कर बाहर भाग गये. रात किसी तरह बगल के भवन की छत पर गुजारी. परंतु, फिर अगली सुबह उसी घर में जवानों को शिफ्ट होना पड़ा. जवान श्यामा कांत पांडेय व शिव शंकर सिंह ने बताया कि साहब को इस बाबत हमलोगों ने बताया था, लेकिन जवाब नहीं मिला. इससे तो अच्छा है कि गरमी की इस दोपहर में बिना छाया के ही कहीं ड्यूटी पर लगा दिया जाये. क्योंकि, इस आवास में दिन में भी डर लगता है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया जिले से दो सेक्शन फोर्स आयी हुई है, जिन्हें अखिनी पुल व कारीराम घाट पर लगाया जायेगा. विभाग का अपना भवन नहीं होने के कारण उनको वहां रखा गया है. सिंचाई विभाग में दूसरा अच्छा भवन मिलते ही उनको वहां शिफ्ट किया जायेगा.