20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने जाम की सड़क

साइकिल की राशि से वंचित बच्चों ने किया प्रदर्शन रामपुर (कैमूर) : शनिवार को साइकिल की राशि से वंचित प्रखंड अंतर्गत श्री नेहरू उच्च विद्यालय नौहट्टा के छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने करीब तीन-चार घंटे तक सबार-बेलाव मुख्य पथ को जाम कर दिया.गौरतलब है कि उक्त विद्यालय […]

साइकिल की राशि से वंचित बच्चों ने किया प्रदर्शन

रामपुर (कैमूर) : शनिवार को साइकिल की राशि से वंचित प्रखंड अंतर्गत श्री नेहरू उच्च विद्यालय नौहट्टा के छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने करीब तीन-चार घंटे तक सबार-बेलाव मुख्य पथ को जाम कर दिया.गौरतलब है कि उक्त विद्यालय में वर्ग नौवीं की नामांकित कुल 369 छात्राओं में से अब तक महज दो छात्राओं को ही साइकिल राशि का लाभ मिल सका है, वहीं 367 छात्राएं लाभ से वंचित हैं.

इधर, उक्त वर्ग के कुल 373 छात्रों में से मात्र 90 छात्र को ही साइकिल की राशि मिल सकी है. वहीं कुल 283 छात्र लाभ से वंचित रह गये, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं का कहना था कि इनमें से सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में नियमित पठन-पाठन के लिए आते हैं बावजूद साइकिल की राशि से हम सब वंचित हैं.

सड़क जाम में शामिल छात्र-छात्राओं ने बताया की पूर्व प्रधानाध्यापक की गलती की सजा हम सबको भुगतनी पड़ रही है. उनका कहना था कि पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति नहीं बनायी जा रही थी.

मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया की कई माह पूर्व विद्यालय में अनियमितता को लेकर विद्यालय पहुंचे डीएम अरविंद कुमार द्वारा उपस्थिति पंजी की जांच की गयी. इस क्रम में रजिस्टर पर बच्चों की हाजिरी नहीं बना देख डीएम भड़क गये और उन्होंने ब्लैक उपस्थिति रजिस्टर को क्रास कर दिया इसके कारण उक्त बच्चों का उतने दिनों की हाजिरी नहीं बन पायी.

सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख मौके पर पहुंचे व डीइओ विजय कुमार हिमांशु से संपर्क कर मामले को शांत कराये. सड़क जाम करने वाले छात्राओं में रानी,सुनीता, मंजु आदि कई छात्राएं मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें