अमावस्या की शाम महावीर मंदिर में हुई भव्य आरती
अमावस्या की शाम महावीर मंदिर में हुई भव्य आरती भभुआ (सदर). अमावस्या की शाम शहर के महावीर मंदिर में भव्य आरती की गयी. इस दौरान सैकड़ों लोग आरती में सम्मलित हुए. हर माह की अमावस्या को समाजसेवी नीरज पांडेय द्वारा शहर के महावीर मंदिर में आरती की जाती है. उक्त आरती वाराणसी के गंगा आरती […]
अमावस्या की शाम महावीर मंदिर में हुई भव्य आरती भभुआ (सदर). अमावस्या की शाम शहर के महावीर मंदिर में भव्य आरती की गयी. इस दौरान सैकड़ों लोग आरती में सम्मलित हुए. हर माह की अमावस्या को समाजसेवी नीरज पांडेय द्वारा शहर के महावीर मंदिर में आरती की जाती है. उक्त आरती वाराणसी के गंगा आरती के तर्ज पर वहां के पुजारियों द्वारा की जाती है. शुक्रवार की शाम शहर के महावीर मंदिर पर की जा रही आरती देखते ही बन रही थी. फोटो:-8.शुक्रवार की शाम महावीर मंदिर पर हो रही आरती व उसमें शामिल समाजसेवी नीरज पांडेय व श्रद्धालु