कैमूर की भरी हुईं नहरों की खुदाई के निर्देश

भभुआ (नगर) : मनरेगा के तहत आगामी फरवरी माह में जिले के सभी भरे हुए नहरों की खुदाई कराएं, ताकि जिले के किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा मिल सके. सोमवार को डीएम अरविंद कुमार सिंह के कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित उप विकास आयुक्त मदन प्रसाद को डीएम ने निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:35 AM

भभुआ (नगर) : मनरेगा के तहत आगामी फरवरी माह में जिले के सभी भरे हुए नहरों की खुदाई कराएं, ताकि जिले के किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा मिल सके. सोमवार को डीएम अरविंद कुमार सिंह के कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित उप विकास आयुक्त मदन प्रसाद को डीएम ने निर्देश दिया कि मिट्टी व बालू आदि से भरे हुए सभी नहरों का जीर्णोद्धार कराएं.

उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ मानव दिवस का सृजन होगा, बल्कि सभी नहरों का काया कल्प भी हो जायेगा. इसके अलावा डीएम ने उपस्थित अपर समाहर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव को दुर्गावती जलाशय परियोजना में प्रारंभ हुए रिवर क्लोजर के कार्यो में और गति लाने व विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या पर कहा कि समय-समय पर कार्य स्थल व पुनर्वास स्थल पर कार्यो की प्रगति का जायजा लें. बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version