घर संभालने के साथ मांग रहीं वोट भी
घर संभालने के साथ मांग रहीं वोट भीनुआंव (कैमूर). पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. इनमें सबसे आगे महिला प्रत्याशी हैं. महिला प्रत्याशी अपने पतियों के साथ घूम-घूम कर प्रचार में लगी हैं. प्रचार-प्रसार के बाद ये प्रत्याशी अपने घर को भी संभाल रही हैं. […]
घर संभालने के साथ मांग रहीं वोट भीनुआंव (कैमूर). पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. इनमें सबसे आगे महिला प्रत्याशी हैं. महिला प्रत्याशी अपने पतियों के साथ घूम-घूम कर प्रचार में लगी हैं. प्रचार-प्रसार के बाद ये प्रत्याशी अपने घर को भी संभाल रही हैं. इसके बाद अपने महिला समर्थको के साथ पंचायत के हर गांव घूम-घूम कर वोट मांग रही हैं. ऐसे में कई वादे भी किये जा रहे हैं. कोई मुखिया बनने के बाद पंचायत से भ्रष्टाचार को छूर करने की बात कह रहा, तो कोई पंचायत के सभी घरों में शौचालय बनाने की बात कह रहा.