कैमूर पहाड़ी पर रही पैनी नजर

भभुआ (कार्यालय) : नववर्ष को लेकर कैमूर पहाड़ी के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर इस बार पुलिस व प्रशासन की टीम ने विशेष नजर रखा.टीम ने एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, एएसपी अभियान मनोज कुमार यादव, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, एसडीओ ललन प्रसाद की संयुक्त टीम ने मुण्डेश्वरी, तेल्हाड़ कुण्ड, जमुनीनार, जगदहवा डैम का पुलिस दस्ते के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 2:44 AM

भभुआ (कार्यालय) : नववर्ष को लेकर कैमूर पहाड़ी के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर इस बार पुलिस व प्रशासन की टीम ने विशेष नजर रखा.टीम ने एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, एएसपी अभियान मनोज कुमार यादव, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, एसडीओ ललन प्रसाद की संयुक्त टीम ने मुण्डेश्वरी, तेल्हाड़ कुण्ड, जमुनीनार, जगदहवा डैम का पुलिस दस्ते के साथ पूरे दिन भ्रमण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

गौरतलब है कि इन जगहों पर बड़ी संख्या में नववर्ष पर लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं और अक्सर मारपीट व अन्य तरह के घटना दुर्घटना होती रही. इसी को ध्यान में रखते हुए कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए स्वयं लोगों की सुरक्षा में तैनात दिखे.

Next Article

Exit mobile version