दो केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
दो केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू भभुआ (नगर). जिला मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय (टाउन हाइस्कूल ) व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. परीक्षकों पर निगरानी के लिए […]
दो केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू भभुआ (नगर). जिला मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय (टाउन हाइस्कूल ) व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. परीक्षकों पर निगरानी के लिए दोनों केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 20 प्रधान परीक्षक व 249 सहायक परीक्षकों की तैनाती की गयी है. वहीं, अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में 23 प्रधान परीक्षक व 199 सहायक परीक्षकों की नियुक्ति की गयी है. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जिले में छह अप्रैल से शुरू होना था. लेकिन, कई शिक्षकों के चुनावी ट्रेनिंग व मध्यमा परीक्षा की वजह मूल्यांकन कार्य निर्धारित तिथि से शुरू नहीं हो सका. वहीं, शिक्षा विभाग ने शुक्रवार यानी आठ अप्रैल को मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने वाले परीक्षकों की सूची केंद्राधीक्षकों से मांगी है.