नवरात्र के पहले दिन पूजी गयीं शैलपुत्री
नवरात्र के पहले दिन पूजी गयीं शैलपुत्री फोटो:-7.देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु भभुआ (कोर्ट). चैत नवरात्र को लेकर भभुआ शहर के हर मंदिरों व घरों में लोगों ने कलश स्थापित कर शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की. शहर स्थित देवी मंदिर, एकता चौक हनुमान मंदिर, डाकेश्वर मंदिर व अश्करण मंदिर सहित जिला मुख्यालय के […]
नवरात्र के पहले दिन पूजी गयीं शैलपुत्री फोटो:-7.देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु भभुआ (कोर्ट). चैत नवरात्र को लेकर भभुआ शहर के हर मंदिरों व घरों में लोगों ने कलश स्थापित कर शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की. शहर स्थित देवी मंदिर, एकता चौक हनुमान मंदिर, डाकेश्वर मंदिर व अश्करण मंदिर सहित जिला मुख्यालय के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा दिन भर पूजा-अर्चना की गयी. मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. कई जगहों पर कन्या पूजन कर उन्हें भोजन भी कराया गया. नवरात्र शुरू होते ही शहर का फूल बाजार भी गुलजार हो गया. व्यवसायियों ने पूजा को लेकर वाराणसी से फूल मंगाये. फूलों व फलों के रेट में एकाएक काफी उछाल दिख रहा है.