गंदगी के ढेर पर आंगनबाड़ी में होती पढ़ाई
गंदगी के ढेर पर आंगनबाड़ी में होती पढ़ाई फोटो:-6.कुदरा के आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बिखरे कचरे. समस्या कुदरा के केंद्र संख्या 84 काकेंद्र पर बच्चों को भेजने से कतराने लगे अभिभावक कुदरा (कैमूर). महावीर स्थान के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर कूड़े का अंबार लगा है. बच्चों को मजबूरन इस गंदगी में पढ़ने को […]
गंदगी के ढेर पर आंगनबाड़ी में होती पढ़ाई फोटो:-6.कुदरा के आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बिखरे कचरे. समस्या कुदरा के केंद्र संख्या 84 काकेंद्र पर बच्चों को भेजने से कतराने लगे अभिभावक कुदरा (कैमूर). महावीर स्थान के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर कूड़े का अंबार लगा है. बच्चों को मजबूरन इस गंदगी में पढ़ने को विवश होना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र 84 के बाहर लगे कूड़े से दुर्गंध निकलता रहता है. इससे बच्चों की तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहती है. हालांकि, इसकी जानकारी सीडीपीओ को भी कई बार दी गयी, लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा. समस्या की ज्यो-की-त्यो है. इस संबंध में बजारवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गंदगी देख कर बच्चों को पढ़ने भेजने की इच्छा नहीं होती है. यह प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है. इस संबंध में सीडीपीओ अनीता कुमारी ने बताया कि यदि केंद्र के बाहर गंदगी है, तो साफ-सफाई करायी जायेगी. इस समस्या की जानकारी हमें नहीं है.