नवरात्र के पहले ही दिन खुली व्यवस्था की पोल
नवरात्र के पहले ही दिन खुली व्यवस्था की पोल फ़ोटो:-3. मंदिर में पूजा करते श्रद्धालुहरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में पानी के लिए भटकते रहे श्रद्धालुन्यास समिति ने श्रद्धालुओं के लिए नहीं की थी कोई व्यवस्था चैनपुर (कैमूर). हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में नवरात्रि के पहले ही दिन पूरी व्यवस्था की पोल खुल गयी. पूरे मंदिर […]
नवरात्र के पहले ही दिन खुली व्यवस्था की पोल फ़ोटो:-3. मंदिर में पूजा करते श्रद्धालुहरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में पानी के लिए भटकते रहे श्रद्धालुन्यास समिति ने श्रद्धालुओं के लिए नहीं की थी कोई व्यवस्था चैनपुर (कैमूर). हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में नवरात्रि के पहले ही दिन पूरी व्यवस्था की पोल खुल गयी. पूरे मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार देखने को मिला. नवरात्र के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आये थे. इसके लिए हरसू ब्रह्म स्थान न्यास समिति या स्थानीय लोगों ने किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की थी. परिसर में लगे पांच चापाकलों में सिर्फ एक ही चापाकल से पानी निकल रहा था, जिसके सामने श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. चापाकल के बिगड़ने की स्थिति में पानी के टैंकर की व्यवस्था भी समिति द्वारा नहीं की गयी थी. इससे पानी के लिए श्रद्धालुओं को भटकना पड़ा.नहीं है शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था हरसू ब्रह्म मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए साल के 12 महीने श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है व नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है. श्रद्धालुओं की इस भीड़ से न्यास समिति के साथ मंदिर के पारिवालों को बड़ी रकम चढ़ावे के रूप प्राप्त होती है. श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में होने वाले आय के बावजूद श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए इस मंदिर परिसर में व्यवस्था के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट है. यहां शौचालय, स्नानागार व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. परिसर में दो स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराया गया है. परंतु, निर्माण के दो साल बाद उद्घाटन के अभाव में ये शौचालय करीब-करीब ध्वस्त हो चुके हैं. इस परिसर में सिर्फ एक ही स्नानागार है, जिसका चापाकल महीनों से खराब पड़ा है. शौचालय के नहीं रहने के कारण महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर पूरी तरह राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अधीन है. परंतु, मंदिर में चढ़ावे की पूरी राशि व चढ़ाये गये अन्य सामग्रियों पर पूरी तरह कुछ लोगों का कब्जा है. इन लोगों द्वारा न्यास के अधीन आनेवाले क्षेत्रों में भी घुसपैठ की जाती है. नवरात्र के पहले ही दिन कई लोगों को चोरी करते देखे गये. कोई रुपये की चोरी, तो कोई घंटे की चोरी में लगा था. इनकी इस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गयी. इसके तुरंत बाद समिति के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों को पकड़ कर सामग्री जब्त कर ली. कार्रवाई होते देख उनके द्वारा माफ मांगने के बाद इन लोगों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी.