बिना निबंधन वाले कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी जिले से सूची भभुआ (नगर). इसे शिक्षा विभाग की उदासीनता कही जाये या नियम-कानून का पेंच, जिले में एकमात्र कोचिंग संस्थान ही निबंधित है. वहीं, बगैर निबंधन के शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से कोचिंग संस्थान चल रहे हैं. मानदंड व नियम में बंधे नहीं होने से कोचिंग चलानेवालों की मनमानी परवान पर है. बहरहाल, तंग कपड़ों में भेड़ बकरियों की तरह स्टूडेंट्स पढ़ने को विवश हैं. न तो समुचित लाइट की व्यवस्था है और न ही शौचालय व पेयजल की सुविधा. अब शिक्षा विभाग ने कोचिंग नियंत्रण अधिनियम- 2010 के तहत जिले में निबंधित कोचिंग की सूची मांगी है. शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद महकमा हरकत में आ गया है. आलाधिकारी कोचिंग संस्थाओं के निबंधन के दिशा में अब तक की गयी कार्रवाई की तलाश में जुट गये हैं. चल रहे सैकड़ों कोचिंग संस्थान कोचिंग संस्थानों का जाल शहर से लेकर गांव तक फैला हुआ है. इसका आंकड़ा भी विभाग के पास नहीं है. लेकिन, विभागीय अधिकारी जिले में सैकड़ों कोचिंग संस्थान होने की उम्मीद लगा रहे हैं. भभुआ, मोहनिया व रामगढ़ जैसे बड़े प्रखंडों में कोई ऐसा मोहल्ला या गली नहीं, जहां कोचिंग संस्थान का बोर्ड लगा न मिले. यही वजह है कि स्थानीय चकबंदी रोड आज कोचिंग हब के नाम से जाना जाता है. इस जगह पर 50 से अधिक कोचिंग संस्थान चलते हैं. आलम यह है कि एक-एक भवन के तंग कमरे में कई कोचिंग चल रहे हैं. कार्रवाई टांय-टांय फिस्स कोचिंग संस्थानों को निबंधित करने के पूर्व की कार्रवाई भी टांय-टांय फिस्स रही. पूर्व में विभाग द्वारा कोचिंग संस्थानों का सर्वे भी कराया गया. कई संस्थान चलानेवालों को विभाग ने रजिस्टेंशन कराने के लिए नोटिस भी जारी किया था. लेकिन, संस्थान चलानेवालों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. लोगों की माने तो जिले में जो भी कोचिंग संस्थाएं चल रहे हैं, वे तय मानकों को पूरा नहीं करते हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिले में चल रहे निबंधित व गैर निबंधित कोचिंग संस्थाओं की सूची मांगी है. इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जानकारी इकट्ठा करने में जुट गये हैं. निदेशक के सूची मांगे जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे इस दिशा में बिना निबंधन के धड़ल्ले से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर क्या कार्रवाई होती है. जल्द बना ली जायेगी सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पत्र प्राप्त हो चुका है. जिले में चल रहे कोचिंग संस्थान की सूची जल्द ही बना ली जायेगी. बगैर निबंधन के चलनेवाले कोचिंग संस्थान पर ठोस कार्रवाई की जायेगी. रामराज प्रसाद, डीइओ, कैमूर
BREAKING NEWS
बिना निबंधन वाले कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई
बिना निबंधन वाले कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी जिले से सूची भभुआ (नगर). इसे शिक्षा विभाग की उदासीनता कही जाये या नियम-कानून का पेंच, जिले में एकमात्र कोचिंग संस्थान ही निबंधित है. वहीं, बगैर निबंधन के शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से कोचिंग संस्थान चल रहे हैं. मानदंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement