हिंदू नववर्ष पर आर्य समाज ने निकाली प्रभातफेरी
हिंदू नववर्ष पर आर्य समाज ने निकाली प्रभातफेरी फोटो:-6. नगर भ्रमण में शामिल लोग. पूरे नगर का किया भ्रमण भभुआ (सदर). चैत शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को आर्य समाज के अनुयायियों ने प्रभातफेरी के साथ नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान भारत की एकता व अखंडता का नारा लगाते हुए एकता […]
हिंदू नववर्ष पर आर्य समाज ने निकाली प्रभातफेरी फोटो:-6. नगर भ्रमण में शामिल लोग. पूरे नगर का किया भ्रमण भभुआ (सदर). चैत शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को आर्य समाज के अनुयायियों ने प्रभातफेरी के साथ नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान भारत की एकता व अखंडता का नारा लगाते हुए एकता चौक, सब्जी मंडी रोड, पूरब व पश्चिम बाजार आदि जगहों से यह जत्था गुजरा. इस दौरान आर्य समाजियों द्वारा बताया गया कि आज के ही दिन युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना सात अप्रैल, 1875 को की थी. नगर भ्रमण के बाद आर्य समाज के लोगों द्वारा वैदिक विधि से यज्ञ किया, जिसे काशी आर्य प्रतिनिधि सभा के उपमंत्री वेद प्रकाश ब्रजवासी द्वारा संपन्न कराया गया. इस यज्ञ में यजमान आर्य समाज के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा व रेणु देवी बने. इस अवसर पर प्रेमा देवी, वैष्णवी आर्य, जगदीश प्रसाद आर्य व संजय आर्य सहित अनेक लोग मौजूद थे.